मंगतों को सुलतान बनाया मेरे कंगली वाले ने
जब अपना दर्बार सजाया मेरे कंगली वाले ने
मालोझर की बात नहीं है ये तो करम की बाते है
जिसको चाहा दर्बे बुलाया मेरे कंगली वाले ने
गोद मिले कर दाई हली मां प्यार नभी से कहती थी
मेरा सोया भाग जगाया मेरे कंगली वाले ने
खुद तो ठहरे खत में रुसल हो सफिया जी लानी को
वलियों का सरदार बनाया मेरे कंगली वाले ने
जिस पर अपना रंग चढ़ाया मेरे कंगली वाले ने
ताता फरीद और खाजा बनाया मेरे कंगली वाले ने
जिसको हकारत से दुनिया ने देखा और मुझ फेर लिया
उसको भी सीने से लगाया मेरे कंगली वाले ने
नात अलीम जबा पर आई मेरी किसमत जाग उठी
मेरे नाम को भी चमकाया मेरे कंगली वाले ने
मंगतों को सुलतान बनाया मेरे कंगली वाले ने
जब अपना दर्बार सजाया मेरे कंगली वाले ने
मंगतों को सुलतान बनाया मेरे कंगली वाले ने
मंगतों को सुलतान बनाया मेरे कंगली वाले ने