या रसूल अल्ला या हबी बल्ला या रसूल अल्ला या हबी बल्ला
जो कोई घम सताए तो मदे ना याद कर लेना
जो कोई गम सताए तो मदीना याद कर लेना
न दिल को चैन आए तो मदीना याद कर लेना
हाले दिल किसको सुनाएं आपके होते हुए
क्यों किसी के दर्पे जाएं
आपके होते हुए
हाले दिल किसको सुनाएं आपके होते हुए
क्यों किसी के दर्पे जाएं
आपके होते हुए
अपना जीना, अपना मरना अब इसी चोखट पे है
अपना जीना, अपना मरना अब इसी चोखट पे है
हम कहاں सरकार जाएं आपके होते हुमें
हारि दिल किसको सुनाई आपके होते हुमें
क्यूं किसी के दर्दे जाएं
क्यूं किसी के दर्दे जाएं आपके होते हुमें
कह रहा है आपका रभ अन्तापी हिम आपसे
कह रहा है आपका रभ अर्तापी हिम आपसे
क्यों इन्हें मैं दूँ सजाएं आपके होते हुए
हालि दिल किसको सुनाई आपके होते हुए
क्यों किसी के दर्दे जाई
क्यों किसी के दर्दे जाई
आपके होते हुए
मैं गुलामे मुस्तपाहू ये मेरी पहचान है
मैं गुलामे मुस्तपाहू ये मेरी पहचान है
गम मुझे क्यूं कर सताएं आपके होते हुए
हालि दिल किसको सुनाई आपके होते हुए
क्यूं किसी के दर्दे जाई
क्यूं किसी के दर्दे जाई
आपके होते हुए
कौन है ताप अपना हालि दिल किस से कहे
कौन है ताप अपना हालि दिल किस से कहे
जख्मे दिल किसको दिखाई आपके होते हुए
हालि दिल किसको सुनाई
हालि दिल किसको सुनाई
आपके होते हुए
क्यूं किसी के दर्दे जाई
क्यूं किसी के दर्दे जाई
आपके होते हुए