एक हम है कि तुम पे मरते हैं और तुम हो कि तुम को खबर ही नहीं
हमें इसके मैं पागल पागल हैं और तुम पे कोई असल ही नहीं
तुम यूँ ही हमें तड़पाओगे जाने क्या कर जाएंगे
खुदा के लिए यूँ सताओ ना वर ना मर जाएंगे
वर ना मर जाएंगे
खुदा के लिए यूँ सताओ ना वर ना मर जाएंगे
तुम औरों से बातें करते हो हम देखे के जले जाते हैं
तुम और किसी के ना जले जाते हैं
तुम और किसी के ना जले जाते हो हम देखे के जले जाते हैं
तुम हम से मुहबत करते हो जितना हम तुम ते मरते हैं
तुम भी उतना ही मरते हो
तुम अब भी मुझे ना समझ सके हम खुद से ही डर जाएंगे
खुदा के लिए यूँ सताओ ना
वर न मर जाएंगे
खुदा के लिए यूँ सताओ ना
वर न मर जाएंगे
वर न मर जाएंगे
वर न मर जाएंगे
ना मर जाएंगे