Nhạc sĩ: Ramzan Jani
Lời đăng bởi: 86_15635588878_1671185229650
तुझे इश्क हो खुदा करे
तुझे कोई उससे जुदा करे
तेरे होंट हसना भूल जाए
तेरी आँख पुर्णम रहा करे
तु उसकी बाते किया करे
तु उसकी बाते सुना करे
उसे देख कर तु रुक पड़े
वो नजर जुका के चला करे
तुझे हिजर की ऐसी
जड़ी लगे
तु मिलन की हर पल दुआ करे
तेरे खाब बिखरें तूट कर
तु किरची किरची चुना करे
तु नगर नगर फिरा करे
तु गली गली सदा करे
मैं कहो के इश्क ढोंग है
तु नहीं नहीं किया करे
ये दुआ है आतिशी इश्क में
के मेरी तरह तु जला करे
ना नसीव हो तुझे बैठना
तेरे दिल में दर्द उठा करे
लिटे हो खुरी और चश्मतर
कही ना लालपे हो सोजगर
के मेरी तलाश में दरबदर
तु पकड़ के दिन को फिरा करे
तेरे सामने तेरा घर जले
तु भुजा सके ना बस चले
तेरे दिल से निकले यही दुआ
ना घर किसी का जला करे
तुझे इश्क पे फिर हो यकी
उसे तस्वियों में
पढ़ा करे
लोटाए खैरी से फिर वो दिल
ना आई चैन तुझे मेरे बिल
ना लगाए तुझको गले से हम
तु हजार मिनतें किया करे
कभी रुप गए कभी चल दिये
कभी चलते चलते बटक गए
युही उम्र सारी गुजार दी
युही जिन्दगी के सितम सहे
कभी नींद में कभी होश में
तु जहां मिला तुझे देख कर
ना नजर मिली ना जुबाही ली
युही सर झुका के गुजर गए
कभी जुलफ पर कभी चश्म पर
कभी तेरे हसीरे वजूद पर
जो पसंद थे मेरी किताब में
वो शेर सारे बिखर गए
मुझे याद है कभी एक थे
मगर आज हम हैं जुदा जुदा
वो जुदा हुए तो समझ गए
हम जुदा हुए तो बिखर गए
कभी अर्श पर कभी फर्श पर
कभी उनके दर कभी दर्ब दर
गमे आशकी तेरा शुक्रिया
हम कहां कहां से गुजर गए
हम कहां से गुजर गए