तुम शंकर हो अविनाशी
सब जन के तुम शुभकारी हो
सब जन के तुम शुभकारी हो
तीन तयालु मोरे प्रभुजी
शिव शंकर अविनाशी
प्रभुजी शिव शंकर अविनाशी
भोले नाथ की भागारी
भागारी करे जो
भोले नाथ की भागारी करे जो
मनवान छित फ़ल पावे हो
तुम ही दगन हो
तुम ही अगन हो
सब जन के मंगल कारी हो
तुम ही दगन हो
तुम शंकर अविनाशी
प्रभुजी तुम शंकर अविनाशी
तुम हो करता तुम हो हरता
तुम प्रभु सब के रखवाले हो
ब्रह्मा विशु ध्यान लगा दे
सब को सुख तुम रखवाले हो
देते हो तुम शंकर अविनाशी
प्रभुजी शिव शंकर अविनाशी
तुम भव भन्जन शुभकारी हो
भव सागर तुम पार करावो
काशी में कैलाश में हो तुम
सकल जगत के हितकारी हो
तुम शंकर अविनाशी
प्रभुजी तुम शंकर अविनाशी
सब जन के तुम शुभकारी हो
सब जन के तुम शुभकारी हो
प्रभुजी शिवशंकर अविनाशी