बिन फायदे के न जग में कोई रखता वासता
बिन मंजल के कभी न कोई चलता रासता
बिन फायदे के न जग में कोई रखता वासता
बिन मंजल के कभी न कोई चलता रासता
एक तेरा प्यार ऐसा जो न देखे फायदा
मेरे अश्कों को समेटे सारे दुख है मांगता
ओ मां,
मेरी मां, ओरे मां
करूं कितनी भी तारीफें कम है मां
ओ मां,
मेरी मां,
ओरे मां
करूं कितनी भी तारीफें कम है मां
दर्दों में भी मुस्कुराए सारे अश्कों को ले छुपाए
दर्दों में भी मुस्कुराए सारे अश्कों को ले छुपाए
मेरी एक हसी के लिए अपनी खुशी को भुलाए
मेरे खुशीयों के अलावा कुछ करती ना दूआ
इसे कितने भी मैं घंदू कभी होती ना ख़फा
ओ मां मेरी मां ओरे मां
करूं कितने भी तारीफ है कम है मां
तेरी उंगली का सहारा आज भी वो याद है
था कहा मैं हो कहाँ पे तेरा ही तो प्यार है
तेरी लीफों में तेरा थेरा ही तो साथ है
मेरे सूखे पलने बनके खुशुनुमाए सास है
ओ मां मेरी मां ओरे मां
करूं कितने भी तारीफ है कम है मां