जिसकी जटाओं से बहती है गंगा, जिसके गले में है सापों की माला, वो कोई और नहीं, वो है मेरा डमरुवा
शिव तू मेरा, मैं हूँ तेरी, सब कुछ तेरा, सुन ले मेरी, दिल है मेरा, धड़कन तेरी
तुमसे ही है मेरी खुशी, तुझ में बसी है रूह मेरी, मुझको गले से लगा ले
ओडमरुवाले, ओडमरुवाले, मेरी सिंदगी है ये तेरे हवाले
ओडमरुवाले, ओडमरुवाले, मेरी सिंदगी है ये तेरे हवाले
तेरे लिए ही प्रबु जीते है हम तेरे बिना तो मर जाएंगे हम
तू ही शिवा है मन्जल मेरी तेरे बिना कहा जाएंगे हम
शिव तू मेरा मैं शक्ती तेरी मुझ को तू अपना बना ले
ओ डमरुवाले ओ डमरुवाले मेरी सिंदगी है ये तेरे हवाले
ओ डमरुवाले ओ डमरुवाले मेरी सिंदगी है ये तेरे हवाले
सुबहा मेरी हो तुम से शुरू हर शाम तुम पे खतम
हर लमहा मेरी
ओ डमरुवाले ओ डमरुवाले मेरी सिंदगी है ये तेरे हवाले
ओ डमरुवाले ओ डमरुवाले
ओ डमरुवाले मेरी सिंदगी है ये तेरे हवाले
जय जय शिवशंबू जय जय शिवशंबू जय जय शिवशंबू