रूठी हो अगर तुम मुझे से कैसे रिजाओ
मेरी मां बताओ तुम्हें मैं कैसे मलाओ
धन दोलत मेरे पास नहीं फिर भी तूटी आस नहीं
धन दोलत मेरे पास नहीं
फिर भी तूटी आस नहीं
मन मंदिर में तेरी जोती जगाओ
मेरी मां बताओ तुम्हें मैं कैसे मलाओ
मेरी मां बताओ तुम्हें मैं कैसे मलाओ
तुम बिन जग में कोई ना मेरा
मेरी कुटिया में करो ना बसेरा
तुम बिन जग में कोई ना मेरा
मेरी कुटिया में करो ना बसेरा
मान भी जाओ महिया अर्जी लगाओ
मेरी मां बताओ तुम्हे मैं कैसे बनाओ
मेरी मां बताओ तुम्हे मैं कैसे बनाओ
रख लो चरण में मेरी सांसों को
पूरी करो
रख लो चरण में मेरी सांसों को
मन की आसों को
रख लो चरण में मेरी सांसों को
पूरी करो मन की आसों को
यही है तमन्ना की तेरे दर्शन पाओ
मेरी मां बताओ तुम्हे मैं कैसे बनाओ
मेरी मां बताओ तुम्हे मैं कैसे बनाओ