Nhạc sĩ: Veer Sanwra
Lời đăng bởi: 86_15635588878_1671185229650
पूर्सत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना
आकर के घर में मैया
वापस कभी ना जाना
आकर के घर में मैया
वापस कभी ना जाना
पूर्सत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना
पूर्सत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना
पूर्सत मिले जो मैया
ना है मेवे बरिफी मैया ना ही मकमली बिचोना
जैसा भी रूखा सूखा संग मेरे भोग लगाना
जैसा भी रूखा सूखा संग मेरे भोग लगाना
पीडा जो भी हो तुमको मैया तूसे बिसराना
फुरसत मिले जो मैया कभी मेरे गर भी आना
संग संग जब हम रहेंगे फिर खूब होंगी बाते
संग संग जब हम रहेंगे फिर खूब होंगी बाते
मां संग जो तुम रहोगी कट जाएंगी काली राते
मां तुम जो संग रहोगी कट जाएंगी काली राते
छट जाएंगे गम के बादल देखेगा फिर जमाना
फुरसत मिले जो मैया कभी मेरे घर भी आना
सुबह शाम दोनों वक्त मां सेवा करूं तुमारी
सुबह शाम दोनों वक्त मां सेवा करूं तुमारी
जन्मो जन्म मैं तेरा बन के रहूं पुजारी
संजय को शरण रख लो
ना कर ना मारी
बाहाना फुरसत मिले जो मैया कभी मेरे घर भी आना