मैं राजवाले
मैं राजवाले आपा मन में बसाओ
तुझसे फ्रीत लगाओ
तुझसे फ्रीत लगाओ
मन में बसाओ
ऐ मेरे रब के दुलारे
मैं तो वारी वारी जाओ
मैं तो वारी वारी जाओ
सलला
आमेना बीबी के घर का उजाला
दाई हली मा की गोध का पाला
गोध का पाला
फूरो ने जनलत से आकर खिलाया
जिबरीलमी ने तुमको जूला जूलाया
जूला जूलाया
मन में बसाओ
ऐ मेरे रब के दुलारे
मैं तो वारी वारी जाओ
मैं तो वारी वारी जाओ
सलला
मैं राजवाले
ऐ मेरे रब के दुलारे
मैं तो वारी वारी जाओ
मैं तो वारी वारी जाओ
सलला
अरशे बारी पर
पहुँचे हाबीब जब
सल्ले अलाए
रब के करीब जब
रब के करीब जब
फरमाया हक ने
मांगो जो चाहो
महभूब अपने दिल का मकसद बताओ
मकसद बताओ
बोले मेरी तो
तुझसे पूकार है
मेरी उम्मत पे मौला
इस याँ का बार है
इस याँ का बार है
उम्मत को बापशुंगा
बोला करीम यूँ
दिल में ना घबरा प्यारे
मैं तो रही हूँ
मैं तो रही हूँ
हातों से थाम कर
गाजे की जाली
आपा तू राब तेरे दरका सवाली
खाली न जाओं
एह मेरे रब के दुलारे
मैं तो वारी-वारी जाओं
सलला-सलला-सलला-सलला
मैं राजवाले
एह मेरे रब के दुलारे
मैं तो वारी-वारी जाओं
सलला-सलला-सलला-सलला