कैसे बतलाएं हम
कैसे बतलाएं हम
कितना तड़पाती है
तनहाई में बिन तेरे शामे जो ढलती है
दामन जटक के तेरा हम से दूर जाना
जब याद आए आख्या बर आती है
कैसे बतलाएं हम
कितना तड़पाती है
जितने दफा तुम रूटे हम नहीं मनाया है
तुम्हारे खता थे पल्डे
हमने सर जुकाया है
जितने दफा तुम रूटे हम नहीं मनाया है
तुम्हारे खता थे पल्डे
हमने सर जुकाया है
इलजाम सारे फिर भी मेरे सर लगाना
इलजाम सारे फिर भी मेरे सर लगाना
मेरे सर लगाना जब याद आए आख्य बरे आते हैं
कैसे बतलाए हम कितना तड़पाते हैं
शामिल थे अश्क मेरे सदा उनकी आहों में
दिल को बिछाया जिन की रहों में
शामिल थे अश्क मेरे सदा उनकी आहों में
उनकी आहों में दिल को बिछाया जिनकी राहों में
बैमान की तोहमत मुझे पे फिर लगाना
जब याद आए आखे बर आते हैं
कैसे बतलाए हूँ कितना तड़पाती है
जितने करीब थे कभी अब उतनी दूरियां हैं
उलफत की राहों में आई जो फदर मिया है
बनके मतलबी वादों से फलटना
बनके मतलबी वादों से फलटना
बनके मतलबी वादों से फलटना
जब याद आए आखे बर आते हैं
कैसे बतलाए हूँ कितना तड़पाती हैं