मेरा किनारा लहरों के संभै गया
सफर ये हमारा अधूरा सा ही रह गया
अब मुझे को रात सी लगने लगी है सुभाँ
तू ही तू है मुझमें अब मैं हूँ का
खबराए, खबराए जी आये है
खबराए, धोखराए, धोखराए तिरा नाम ही ये हाई
खबराए, खबराए जी आये है
धोखराए, धोखराए, तिरा नाम
कैसे मैं बताओ, मैं भी तुझ को चाहूँ, खुद से ज़्यादा चाहूँ
मुझ में ही है कमी, तू तो है लाज़मी, इक दूझे के लिए नहीं हम सही
अब हर पल है मेरी, बस एक ही ये दूआ
भूले मुझ को तू और तिरा रूआ
घबराए, घबराए, जी आये
घबराए, भराए, भराए, आखे भराए
दूआए, दूआए, मांगू मैं दूआए
भर जाए, भर जाए, तिर जखमे
घबराए, घबराए, घबराए, घबराए