चांद तेरे साथ हो,
राते सुहानी हो
तेरे प्यार मैं खो जाओ,
दुनिया बुलानी हूँ
सितारे भी तेरी रॉष्ट्री से शर्मा जाते हैं
तेरी मुस्कान पे
अर्मां सज जाते हैं
तेरे कदम के निशां, जमीबे रंग भडते
मेरे दुनिया को सिर्फ तेरे सपने छूडते
चांद तेरे साथ हो,
राते सुहानी हो
तेरे प्यार मैं खो जाओ,
दुनिया बुलानी हूँ
तेरे साथ गुजरे पल जैसे खाब का सफर
मेरी आँखों में बसा है सिर्फ तेरा ही शहर
तेरे लबों की खामोशी में गीत सुनाए
रंग में रंग जाए
हवाओं पे लिख दें हम अपनी कहाणी
चांद सितारे भी हो जाए दिवानी
चांद तेरे साथ हो,
राते सुहानी हो
चांद भी कहे
बस तू ही तू
मेरी
जिंदगे मेरे
जुस्ता जूँ