हाथों में हाथ ले लूँ मैं तेरा जब तू मुझे देखे
देखूं जो गालों पे सुर्ख आई जब तू मुझसे मिले
ना जाने क्या है जो महसूस किया जो तुझे पहली बार देखा
खुद से मैं यूँ बस कहता रहा कि तुझे मैंने कैसे पा लिया
तुझे देखूं तो ऐसा है लगे के जहां में और कोई
जी ना हो जो मुझे तेरी तरहां खुश कर सके
दिल दूं तो बस दूं तुझे को
छोटा सा दिल है जो खुश हुआ जब मैं तेरे साथ रहा
तेरे साथ रहा
तेरे दड़के जब तुने कुछ भी ना किया
ना जाने क्या है जो मैं सोस किया
जो तुझे पहली बार देखा
खुद से मैं यूँ बस कहता रहा
कि तुझे मैंने कैसे पा लिया
तुझे देखूं तो ऐसा लगे
के जहाँ में और कोई ना हो
जो मुझे तेरी तरहा खुश कर सके
मिल दूं तो बस दूं तुझको
तुझे देखूं तो ऐसा लगे
के जहां में और कोई ना हो
जो मुझे तेरी तरहा
खुश कर सके दिल दूँ तो वस दूँ तुझे कुछ