इस पल से मेरी हर कुशी
मरने तक
तुझे दे दी है
अब से मेरी धड़कनों की जगा
तेरे नाम मैंने कर दी है
तु बारिश की है वो पहली पहली बून
जिसके छुने से मिलता रूखो सुकून
तु मेरा रोग है तु ही दवा
मेरे हर एक पल पे नाम तेरा
सब कुछ लादूं कदमों में बस इशारा
कर दे
बदले में मेरी जान बस एक पादा
कर ले
देना तु साथ जब तक ही सांसे है
मैं हूँ तेरे पास
जब तक ही सांसे है
ख़ौबों में, मेरी पातों में
हर लम्हा तु रहता है
मेरी खामोशीओं में सदा
तेरा ही शोर मिलता है
ये प्यार ना है कम, ना ही होगा कभी
लड़की नहीं तु जिंदगी है मेरी तेरी खुशी पे ही जीता हूँ मैं
मर भी जाओं तो ना रोना कभी
हर पल हूँ तेरे साथ आखें बंद करके देख ले
बदले में
मेरी जान बस एक वादा
कर ले
देना तु साथ जब तक ही सासे है
मैं हूँ तेरे पास
जब तक ही सासे है