वो मीठी सी यादे बहुत है सताती
जो प्यारी कहानिया तुम थी सुनाती
सयानी सी बाते तुम थी सिखाती
जो मुश्किल को मेरी पल में सुलजाती
दादी तुम बहुत याद आती हो
दादी मुझे तुम बहुत याद आती हो
वो सुबहा की पूजा दुआओं की गुंजे
वो प्यारी सी स्वेटर जो बुनी थी तुमने
वो सुबहा की पूजा दुआओं की गुंजे
वो प्यारी सी स्वेटर जो बुनी थी तुमने
वो मुझे को बचाना छुपाना तुम्हारा
वो पापा का गुसा या मम्मी के डाटे
वो लाड वो प्यार दुलार तुम्हारा
या मेरी सुधारना तुम्हारा
दादी तुम बहुत याद आती हो
दादी मुझे तुम बहुत याद आती हो
दादी तुम बहुत याद आती हो
दादी मुझे तुम बहुत याद आती हो
बोंगली पकड़के घूमता बच्चपन
महाले की गलियां तुम्हारे ही संगी
बोंगली पकड़के घूमता बच्चपन
महाले की गलियां तुम्हारे ही संगी
वो कुल्फी कुपारे दिलाना तुम्हारा
वो हाथों का सर पे सहलाना तुम्हारा
घर की रौनक चमक थी जो तुमसे
वो दहलीज सूनी है दादी तुमसे
दादी तुम
बहुत याद आज
दादी मुझे तुम बहुत याद आती हूँ
दादी मुझे तुम बहुत याद आती हूँ
प्रस्तुत करते हैं