दिल मेरा सरक तेरा हुआ
दिल मेरा सरक तेरा हुआ
कुछ कसक कसक खुमार सा हुआ
आखे तेरी मुझसे कह रही
चल चल दे कही
हाँ बातों से भी आगे है कही
बाते अनकही
थाम ले हाथ मेरा
ये रासते हमारे हैना
ले चले कारबार
ये दासता हमारी हैना
आखे तेरी मुझसे कह रही
लाश ऐसा हुआ मेरा तेरा
हर अंधेरा सवेरा
हाथों में कहरी सासों में हुआ
तु मेरी दासता हुआ
काली रातों लेटे हुए
सारी राते गिने तारे हो
खो ही गई जो फिक्खर मेरी
और साथ तेरा
खो ही गई जो फिक्खर तेरा
जब साथ मेरा
थाम ले हाथ मेरा
ये रासते हमारी हैना
ले चले कारवा
ये दासता हमारी हैना
ये दासता हमारी हैना