सीने में मेरे जो दर्द है तो इस दर्द को मैं क्या नाम दू?
दिल ये मेरा कुछ नहीं काम का
इस दिल को अब मैं क्या काम दू?
तनहा हुई हूँ मैं इस कदर तनहाई से बात होने लगी
बारिश बारिश होने लगी
आखें मेरी ये रोने लगी
बारिश बारिश होने लगी
आखें मेरी ये रोने लगी
फेखे थे जो मिल करके सपने
सपने वो सारे तूट गये
माना था जिन को खुदा हमने
देखो वो हमसे ही रूट गये
देखी जो हमने तस्वीर तेरी
यादों की बरसात होने लगी
बारिश बारिश होने लगी
आखें मेरी ये रोने लगी
बारिश बारिश होने लगी
आखें मेरी ये रोने लगी
सजी थी जो महफिल कभी इन सितारों की
आज बो सारी उजड़ सी गई है
देखा जो हमने उसासमा को
उसकी चमक यूं भिखर से गई है
बाहों में अपनी लिबट करके मैं
बाते तेरी रोज करने लगी
बारिश बारिश होने लगी
आखें मेरी ये रोने लगी
बाते तेरी रोज करने लगी
बाते तेरी रोज करने लगी