तारिखों पर तारिखे गई
आज जाकर शुरू हो गया मुकदमा
अदालत में ये भी आ गई
जिसके सर पर है इलजाम फरेब का
या आनर इनसाफ देना
आज मिल जाए कोई तो नतीजा
आपके ही सामने है
ये खड़ी इसको कोई सजा तो देना
मत पूछो मुझसे सभाल ये
के इसके हात में क्या क्या हतियार थे
इसकी आखे खाली आखे भोली आखे
ये फरेब का काम कर गई
इसकी बाते यारी बाते
सारी बाते ये फरेब खुले आम कर गई
मेरी करफ से गवाही देने
मैंने अपने इस दिल को था यहां बुलाया
इसकी आखों ने रिश्वत देकर
मेरे ही दिल को मुझसे जुदा करवाया
दड़कन भी मेरी गद्दार साली
इसकी आखों की कहराई में खोई है
इसकी जुल्फों की काली रातों में
खमबक्त ये जैसे सो गई है
मत पूछो मुझसे सफाल ये
के लुटने के बाद कैसा मेरा हाल है
इसकी आखे, काली आखे, भोली आखे ये फरेव का काम कर गई
इसकी बाते, यारी बाते, सारी बाते ये फरेव खुले आम कर गई
आखे, काली आखे, भोली आखे ये फरेव का काम कर गई
इसकी बाते, यारी बाते, सारी बाते ये फरेव खुले आम कर गई